Rajasthan Cabinet Expansion: Baba Balaknath क्यो Bhajan Lal Sharma टीम मे नही | BJP | वनइंडिया हिंदी

2023-12-31 28

Rajasthan Bhajan Lal Sharma Cabinet Expansion: राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी (BJP) की शानदार जीत के बाद, यहां पर आखिरकार कुछ देर से ही सही लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) हो गया है। 22 मंत्रियों के शपथ के साथ, मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और दो उपमुख्यमंत्री (Rajasthan Deputy CM) दीया कुमारी (Diya Kumari) और प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairawa) को लेकर कैबिनेट में कुल 25 चेहरे शामिल हो गए हैं। इनमें से 17 चेहरे ऐसे हैं जिनको पहली बार मंत्री बनाया गया है। लिहाज़ा राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) समेत आधे से ऊपर कैबिनेट फ्रेश चेहरों वाला है। लेकिन मंत्रियों के शपथ के बाद वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के अलावा जिस एक नाम की ज़ोरदार चर्चा जारी है, वो हैं बाबा बालकनाथ। जिनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए भी ज़बरदस्त तरीके से चर्चाओं में छाया हुआ था। लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए आलाकमान ने उनके नाम में, जब कोई रुचि नहीं दिखाई, तो इसके बाद चर्चा शरु हुई की उन्हें राजस्थान मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet) में ज़रूर शामिल किया जाएगा और सिर्फ शामिल ही नहीं किया जा जाएगा, बल्कि गृहमंत्रालय जैसे प्रमुख मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मंत्रियों के नामों की घोषणा हुई तो उसमें बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) का नाम ही शामिल नहीं था। हालांकि राजस्थान कैबिनेट की कुल क्षमता 30 की है, जिसमें अभी भी पांच चेहरों की जगह बाकी है। लेकिन महंत बालकनाथ (Mahanat Balaknath) को उसमें भी जगह मिल पाएगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता।

Rajasthan Cabinet Expansion, Rajasthan Cabinet Expansion News, Rajasthan New Cabinet, Rajasthan Cabinet Ministers, Rajasthan CM, Bhajan Lal Sharma, Baba Balaknath, Baba Balaknath Statement, Mahant Balaknath, Baba Balaknath News, Baba Balaknath Profile, Bhajan Lal Sharma Cabinet, Bhajan Lal Sharma News, Vasundhara Raje, Rajasthan News, Jaipur News, Latest News, राजस्थान कैबिनेट, बालकनाथ, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#RajasthanCabinet #RajasthanCabinetExpansion #RajasthanNewCabinet #RajasthanCabinetMinisters #RajasthanCM #BhajanLalSharma #BabaBalaknath #BabaBalaknathStatement #MahantBalaknath #YogiBalaknath #WhoIsBabaBalaknath #BabaBalaknathProfile #BhajanLalSharmaStatement #BhajanLalSharmaCabinet #AmitShah #PMnarendraModi #oneindiahindi

Videos similaires